आईएनएक्स मीडिया मामले में पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम को सीबीआई ने बुधवार देर शाम हाई वोल्टेज ड्रामा और भागादौड़ी के बाद आखिरकार गिरफ्तार कर लिया. दिल्ली में सीबीआई ने चिदंबरम को उनके जोरबाग स्थित घर से गिरफ्तार किया. गुरुवार को सीबीआई उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश करेगी. चिदंबरम की ओर से गुरुवार को ही जमानत याचिका दायर की जाएगी. देखिए वीडियो.
Former Union home and finance minister P Chidambaram was arrested by the Central Bureau of Investigation (CBI) after a night of high-voltage drama. Everybody witnessed how CBI officers climbed walls to enter inside the house of Chidambaram. Watch video.