ये दो नादान प्रेमियों की मासूम मोहब्बत का अंजाम है. वो प्यार जिसे इनके जीते जी तो परिवारों ने स्वीकार नहीं किया. लेकिन वो प्यार मरने के बाद अपनी मंजिल पा गया. प्रेमी जोड़े को एक चिता पर लिटाकर उनके परिवार ने उनकी शादी कर दी.