scorecardresearch
 
Advertisement

पूर्वांचल की पिच या पश्चिम के घर से लड़ेंगे अखिलेश, देखें 'माहौल' बनाने वाली सियासत

पूर्वांचल की पिच या पश्चिम के घर से लड़ेंगे अखिलेश, देखें 'माहौल' बनाने वाली सियासत

राजनीति में मुद्दों से माहौल का बड़ा फैक्टर होता है. राज्य में परसेप्शन की पॉलिटिक्स के चक्कर में माहौल कैसे बनाया जा रहा है? मुलायम सिंह की दूसरी पत्नी के बेटे की पत्नी यानी अपर्णा यादव बीजेपी में शामिल हुईं. बीजेपी ज्वाइनिंग के पीछे असली वजह है माहौल. वहीं, पिछले हफ्ते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर से चुनाव लड़ने का एलान हुआ. अब अखिलेश यादव ने भी इलेक्शन लड़ने की बात कही है. उत्तर प्रदेश में सीएम पद के दो प्रमुख दावेदार. ये दोनों पहली बार विधानसभा का इलेक्शन लड़ेंगे. योगी को गोरखपुर से उतारकर संदेश पूर्वांचल में मजबूत पकड़ बनाने का है. देखें दस्तक.

According to sources, SP supremo Akhilesh Yadav may fight polls from Sambhal in Western UP. Earlier, the speculation was that Akhilesh may fight polls from Azamghar. Watch the politics of perceptions.

Advertisement
Advertisement