scorecardresearch
 
Advertisement

वो 20 मिनट.. जब भंग हुई प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा, देखें पूरी कहानी

वो 20 मिनट.. जब भंग हुई प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा, देखें पूरी कहानी

आज प्रधानमंत्री ने बठिंडा एयरपोर्ट पर दिल्ली वापस लौटते वक्त अधिकारियों से कहा- अपने मुख्यमंत्री को थैंक्स कहना कि मैं एयरपोर्ट तक जिंदा पहुंच पाया. ऐसा कहने की नौबत आने के पीछे बीस मिनट की बड़ी कहानी है. आज पंजाब में फिरोजपुर के मुंदकी इलाके में पीएम की गाड़ियां असुरक्षित हो गईं. जब बीस मिनट तक देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा भंग हुई. प्रधानमंत्री की सिक्योरिटी में ये लापरवाही उस जगह हुई, जहां से भारत-पाकिस्तान का इंटरनेशनल बॉर्डर सिर्फ 30 किमी दूर है. चिंता की बात ये है कि प्रधानमंत्री के रूट की अति गोपनीय जानकारी कैसे लीक हुई ? जबकि जहां प्रधानमंत्री का काफिला असुरक्षा के घेरे में आया, यहां विस्फोटक पदार्थ पहले कई बार मिलते रहे हैं. देखें दस्तक.

Prime Minister Narendra Modi’s proposed event at Ferozepur in Punjab was cancelled on Wednesday after his convoy was stuck on a flyover for 15-20 minutes as the road was blocked by protesters near the National Martyrs Memorial in Hussainiwala. Know all about PM Modi's security lapse.

Advertisement
Advertisement