scorecardresearch
 
Advertisement

Hindu-Muslim Dispute, Bulldozer Politics: अलवर में मंदिर पर चले बुलडोजर का पूरा सच! देखें 10 तक

Hindu-Muslim Dispute, Bulldozer Politics: अलवर में मंदिर पर चले बुलडोजर का पूरा सच! देखें 10 तक

बुलडोजर का धर्म है तो सिर्फ ये कि विकास के रास्ते में आती बाधाओं को मिट्टी में मिलाना. उसी बुलडोजर पर धरम अब गरम है. जहांगीरपुरी से निकलकर कहानी राजस्थान के अलवर पहुंच गई है. बुलडोजर से कोई मुस्लिमों को खतरा बता रहा है. बुलडोजर से कहीं हिंदुओं पर संकट जताया जा रहा है. मास्टरप्लान के आधार पर या अतिक्रमण के दोष में कोई मंदिर या मंदिर का हिस्सा गिरेगा तो क्या हिंदुओं को खतरे में बता देंगे? और इसी आधार पर कहीं मस्जिद पर बुलडोजर चलेगा तो क्या मुस्लिमों को खतरे में बता दिया जाएगा? जहांगीरपुरी में बुलडोजर चलने के बाद यही नेरेटिव सेट करने की कोशिश होने लगी है. 10 तक के इस एपिसोड में देखें क्या है सच्चाई.

After Jahangirpuri, the story of 'Bulldozer' has reached Alwar in Rajasthan. Communal politics has started on this new topic 'Bulldozer'. A few days ago, some mosques and homes of Muslims were demolished in Jahangirpuri and now three Hindu temples were razed by bulldozers in the Alwar district of Rajasthan. A 300-year-old Shiva temple was demolished in Sarai Mohalla in Alwar. After the bulldozers were run in Jahangirpuri, was this an attempt has been made to set the same narrative? Watch this episode.

Advertisement
Advertisement