चीन की साजिशें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. जहां हिंदुस्तान लद्दाख में एलएसी पर उसकी साजिशों और हरकतों का जवाब दे रहा है, वहीं दुनिया के तमाम देश अलग अलग कारणों से चीन से आजिज आ चुके हैं. कमोबेश हर पड़ोसी देशों से चीन के रिश्ते सीमा विवाद के कारण खराब हो चुके हैं. वो सारे देश उसके खिलाफ हैं लेकिन जिस तरह अमेरिका ने उसको भस्मासुर बताया है और खात्मे की बात की है, उसमें एक आहट थर्ड वर्ल्ड वार की आ रही है. देखें 10तक.