क्या अमेरिकी एजेंसियां आतंकियों से डील करने में लगी हैं. क्या खुद को कामयाब साबित करने के लिए एफबीआई आतंक के बेड़े पर भी दोहरी नीतियों में लगा हुआ है. सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि हेडली ने पिछले बयान से पटलते हुए अपना गुनाह कबूल कर लिया और अमेरिका ने ये बयान दे दिया कि वो भारत को नहीं सौंपा जाएगा.