ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ही जिगर था, जो उन्होंने अनुच्छेद 370 जैसे विवादित मसले को हाथ लगाया. हाथ ही नहीं लगाया बल्कि लोकसभा और राज्यसभा से अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले पर मुहर भी लगवा दी. मोदी और अमित शाह की जोड़ी ने नामुमकिन को भी मुमकिन बना दिया. लेकिन अब मोदी से अपेक्षाएं और भी बढ़ गई हैं. अब सवाल उठ रहे हैं कि कहीं अगला कदम अयोध्या की तरफ तो नहीं बढ़ाने जा रहे हैं मोदी.
Duo of PM Narendra Modi and Union Home Minsiter Amit Shah has made impossible possible. It was Narendra Modi who dared to talk about the most controversial issue of decades and that Article 370 in Jammu and Kashmir. Modi government fulfilled what he had promised to people. Now, people have raised their expectations from Modi and Shah. Now, the question arises whether the next move of this duo will be the Ram Mandir?