बांद्रा वर्ली सी लिंक के समारोह में अमिताभ को बुलाने पर कांग्रेस के भीतर दो दिनों से हंगामा मचा हुआ था. चुपचाप सबकुछ देखने सुनने के बाद बिग बी ने अब तोड़ी है खामोशी. अपने ताजा ब्लॉग में अमिताभ बच्चन ने अपने ऊपर लगे एक एक इल्जाम की बखिया उधेड़ कर रख दी है.