जनगणना के मुद्दे पर लोकसभा में लगातार दूसरे दिन भी हंगामा जारी रहा. सदन में इस मुद्दे पर लालू यादव और अनंत कुमार में जंग ही छिड़ गई. लालू पर भड़के अनंत कुमार ने जब इशारों में उन्हें गद्दार कहा तो पूरे सदन में हंगामा शुरु हो गया.