महिला वोट की ताकत के भरोसे नरेन्द्र मोदी गुजरात की गद्दी पर लगातार तीसरी बार बैठ चुके हैं. अब मोदी के निशाने पर दिल्ली का तख्त है. मोदी जानते हैं कि सियासत में नारी शक्ति का क्या महत्व है. लिहाजा दिल्ली में फिक्की के महिला कारोबारियों के सामने मोदी ने विकास का महिलावादी पाठ पढ़ाया. लेकिन इस मौके पर भी मोदी सियासत नहीं भूले और गुजरात में अपने शासन को कांग्रेस का गड्ढ़ा भरने के बराबर करार दिया.