आरुषि की हत्या उसके मम्मी-पापा ने ही की. हत्या के बाद राजेश और नुपुर तलवार को लेकर साढ़े 5 साल लगातार जिस जख्म को समूचा समाज कुरेदता रहा, अब अदालत ने उसी जख्म को बीमारी करार दिया है, तो मम्मी-पापा के लिए सजा शुरू हुई या फिर सजा खत्म हुई?