scorecardresearch
 
Advertisement

25 दिन से जेल और जमानत के बीच अटके Aryan Khan! देखें 10 तक

25 दिन से जेल और जमानत के बीच अटके Aryan Khan! देखें 10 तक

भारत की न्याय व्यवस्था में कहा जाता है कि सौ दोषी छूट जाएं लेकिन एक निर्दोष को सजा नहीं होनी चाहिए. कहा ये भी जाता है कि Justice delayed is justice denied यानी न्याय में देरी भी एक तरह का अन्याय है. लेकिन ये नौबत देश के ज्यादातर केस में तब आए जब ट्रायल शुरु हो पाए. आर्यन खान की जमानत पर आज भी फैसला आने से पहले सुनवाई आगे टल गई. दो दिन में फैसला नहीं आया तो 15 नवंबर तक सुनवाई टल सकती है. ऐसे में क्या कानून सभी के लिए बराबर है? आर्यन खान 25 दिन से हिरासत, गिरफ्तारी, जेल और जमानत की अर्जी के बीच लटके हुए हैं. देखिए 10 तक का ये एपिसोड.

In the judicial system of India, it is said that a hundred guilty should be released but one innocent should not be punished. It is also been said that justice delayed is justice denied. On Wednesday, the Bombay high court adjourned the hearing of the Aryan Khan's bail plea till Thursday afternoon. This was the second day of the hearing of the case in the high court. Watch this episode of 10 Tak.

Advertisement
Advertisement