scorecardresearch
 
Advertisement

Aryan Khan Clean Chit: ना ड्रग्स, ना सबूत फिर आर्यन को लेकर क्यों बोला गया झूठ? देखें 10तक

Aryan Khan Clean Chit: ना ड्रग्स, ना सबूत फिर आर्यन को लेकर क्यों बोला गया झूठ? देखें 10तक

10तक में आज बात होगी इंसाफ की डगर की. वो डगर जहां इंसाफ पाने में शाहरुख खान के बेटे को भी 230 दिन लग गए हैं.  इंसाफ पाने में जहां शाहरुख खान के बेटे को भी 27 दिन जेल में बि‍ताने पड़े हैं. आज ड्रग्स केस में शाहरुख के बेटे आर्यन खान को क्लीनचिट दी गई. आर्यन से ना तो ड्रग्स मिली थी और ना आर्यन के खिलाफ कोई सबूत मिला. फिर क्या आर्यन खान को सिर्फ शाहरुख का बेटा होने की सजा दी गई? आर्यन को मिली क्लीनचिट बताती है कि सिस्टम में ऐसी अंधेरगर्दी है जो किसी भी निर्दोष को दोषी बनाने की चाल चल सकती है. सईद अंसारी के साथ देखें दस्तक.

Aryan Khan Clean Chit: It took 230 days for Shahrukh Khan's son to get justice. Aryan Khan had to spend 27 days in jail to get justice. Aryan was given a clean chit in the drug case. Neither drugs nor any evidence was found against him. Was Aryan Khan punished for being Shahrukh Khan's son? The clean chit given to Aryan tells that there is such turmoil in the system which can play a trick to make any innocent guilty. Watch 10tak with Saeed Ansari.

Advertisement
Advertisement