फ्रांस के लिए उड़ान भर चुके 5 राफेल विमान अबू धाबी पहुंच चुके हैं. बुधवार को ये पांचों विमान भारत के अंबाला में लैंड करेंगे. देश की सीमा में दाखिल होते ही भारतीय वायुसेना की ताकत कई गुना बढ़ जाएगी. डिजाइन के लिहाज से ये जितना खूबसूरत है उतना ही अपने हथियारों की वजह से खतरनाक भी है. इस विमान की खरीद को लेकर देश में सियासी घमासान भी मचा. लेकिन ऐसे समय में ये भारत की सीमा में दाखिल हो रहा है, जब चीन और पाकिस्तान जैसे दुश्मनों के खिलाफ इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है.