आसाराम बापू ने किन्नर समाज से मांग ली है माफी. ये विवाद शुरू हुआ उज्जैन में प्रवचन के दौरान. यहां आसाराम बापू ने एक किन्नर जैसी भाव भंगिमा बनाते हुए मजाक उड़ाया. इससे नाराज किन्नर विरोध प्रदर्शन पर उतर आए थे.