नरेंद्र मोदी बिहार के नहीं है, लेकिन बिहार में चुनाव इस बार मोदी के नाम के ही घर्द-गिर्द घूमेगा. इसकी बिसात बिछ चुकी है. जिस तेज आवाज में नीतिश कुमार से लेकर जेडीयू का हर विधायक मोदी का नाम आते ही बिफर रहा है उससे यह लगने लगा है कि मोदी चुनावी मुद्दा हो जाएं यह नीतिश भी चाहते हैं.