संगम के तट पर 'संगम' की ही खोज हो रही है, एक ओर सियासत है तो एक ओर संत हैं और साथ ही एक ओर मामला कहीं ना कहीं हिंदुत्व को भी लेकर है. संगम में स्नान करके राजनाथ सिंह दिल्ली लौट गए. संतों के बीच भी बैठे लेकिन बड़ा सवाल है कि क्या बात दिल्ली में पहुंचकर सियासत की होगी.