सियासत के समंदर में जहाज का पंछी बनी बीजेपी एक बार फिर भगवान राम के एजेंडे पर लौटने की तैयारी में है. चुनावी धर्मयुद्ध में बीजेपी को रामवाण थमाने के लिए गुरुवार को कुंभ मंथन होगा, ताकि पार्टी को राम नाम का अमृत पिलाया जा सके. बीजेपी और संघ परिवार के साथ बैठक में वीएचपी और साधु संत भी शामिल होंगे.