हरे रंग से रंगा यूपी का नक्शा दरअसल 2014 के मिशन की लड़ाई का केन्द्र हो चला है और इसमें एक तरफ अगर मुलायम मौलाना होकर चुनावी कश्ती को तेज खेना चाहते हैं तो कांग्रेस भी इसी हरे रंग पर सवार होकर दिल्ली में अपने राज को बरकरार रखना चाहती है.