बाबा रामदेव का साम्राज्य है 1177 करोड़ का. ये खुलासा हरिद्वार में खुद रामदेव ने किया है. हालांकि, काले धन और भ्रष्टाचार के खिलाफ अलख जगाने वाले रामदेव ने ट्रस्ट की जायदाद का एलान तो कर दिया लेकिन, कंपनियों का ब्योरा नहीं दिया.