पिछले कुछ दिनों में ऐसे-ऐसे बाबा बेनकाब हुए हैं, जिनकी लच्छेदार बातों में फंसकर लोगों ने धन भी गंवाया और धर्म भी. सेक्स स्कैंडल में फंसे ज़्यादातर बाबाओं ने धंधा प्रवचन से शुरू किया. फिर योग साधना के अजीबोगरीब तरीके बताकर लोगों को भरोसा जीता और फिर शुरू हो गया साधकों का शोषण.