उत्तर प्रदेश के बदायूं में कल बारह और छह साल के दो मासूमों को मार दिया गया. बदायूं में साजिद और जावेद ने दो बच्चों को क्यों मारा, मकसद अब तक पता नहीं चल रहा. मासूमों के खून पर अंधाधुंध सियासत आज दिन भर देखी गई. और पुलिस ईमानदारी से जांच का अपना धर्म निभाने से चूक गई.