दिल्ली में पहलवानों के धरने का आज दूसरा दिन था. दिनभर में उन्होंने सरकार से वार्ता भी की लेकिन वे इस वार्ता से संतुष्ट नहीं थे. जिसके बाद अब रात को सभी बड़े पहलवान खेस मंत्री अनुराग ठाकुर से मिलने उनके घर पहुंचे हैं. इन पहलवानों की मांग हा कि ब्रजभूषण सिंह जल्द से जल्द इस्तीफा दें. देखें दस्तक.
Wrestlers are protesting against Brij Bhushan Sharan Singh at Jantar Mantar, Delhi. Now, in the evening, Anurag Thakur has planned to meet all these protesting wrestlers. Watch.