scorecardresearch
 
Advertisement

West Bengal में चुनाव के चलते बढ़ा बांग्लादेशी घुसपैठ, कब तक विस्थापित रहेंगे Kashmiri Pandit?

West Bengal में चुनाव के चलते बढ़ा बांग्लादेशी घुसपैठ, कब तक विस्थापित रहेंगे Kashmiri Pandit?

आज तक बीस साल का हो चुका है. सरकारें पांच साल के लिए बनती हैं. दो दशक से खबरों का सरताज आपका चैनल आजतक देश और देशवासियों के मुद्दे उठाता आ रहा है. देश के सबसे अहम चुनावी राज्य बने पश्चिम बंगाल में कौन, कैसे, कितने रुपए में बांग्लादेशी घुसपैठियों को देश में दाखिल कराने का खेल खेल रहा है? जानना जरूरी है. 31 साल से अपने ही देश में विस्थापित होने का दर्द झेल रहे कश्मीरी पंडित झेल रहे हैं. वहीं पश्चिम बंगाल में पराक्रम की राजनीति हो रही है. वहीं जो बाइडन के लिए शपथ ग्रहण क्यों अग्निपथ है, जानना ये भी जरूरी है. देखें दस्तक, रोहित सरदाना के साथ.

Advertisement
Advertisement