घंटे भर के अंतराल में केंद्र सरकार के दो बड़े मंत्री नप गए. एक पर भ्रष्टाचार का आरोप तो दूसरे पर संविधान, कानूनी धाराओं और स्वतंत्र एजेंसी सीबीआई से खेलने का आरोप है. पहले रेलमंत्री पवन बंसल ने इस्तीफा दिया फिर कानून मंत्री के भी इस्तीफे की खबर आ गयी. दोनो ही मंत्रियों ने प्रधानमंत्री आवास पहुंच कर अपना इस्तीफा सौंपा. घूसकांड के आरोपों में पवन बंसल की कुर्सी गयी जबकि कोलगेट में सीबीआई की जांच में दखल देने के आरोप में कानून मंत्री अश्विनी कुमार भी नप गए.