scorecardresearch
 
Advertisement

पश्चिम बंगाल: बीजेपी-टीएमसी में क्यों छिड़ी है आर-पार की जंग?

पश्चिम बंगाल: बीजेपी-टीएमसी में क्यों छिड़ी है आर-पार की जंग?

पश्चिम बंगाल में चुनाव की आहट तेज हो गई है. एक तरफ ममता बनर्जी की सरकार है तो दूसरी तरफ बीजेपी के दावे दमदार हैं. वैसे तो बंगाल के चुनाव में दो दावेदार कांग्रेस और लेफ्ट फ्रंट भी हैं. असली लड़ाई टीएमसी औ बीजेपी में ही छिड़ी है. सबसे बड़ी बात ये है कि जीत के दावे दोनों कर रहे हैं. इन दावों से टकराकर हिंसक चिंगारी भी फूट रही है. बीजेपी ने उत्तर पूर्व के तमाम राज्यों में अपनी सरकार बना ली है. बीजेपी इधर बिहार में नीतीश कुमार के साथ सरकार बनाने जा रही है. बीच में बचा बंगाल जहां अपना झंडा फहराने की उसकी तमन्ना है. वहां आज भी ममता बनर्जी का व्यापक असर है. ऐसे में दोनों पार्टियों की जंग काफी तीखी होती जा रही है. देखिए दस्तक, चित्रा त्रिपाठी के साथ.

Advertisement
Advertisement