जी हां, अब मिलावटखोरों ने गर्मियों के इस सबसे जाने माने दोस्त को भी नहीं बख्शा. नामी ब्रांड को छोड़ दे तो बाकी अनजाने नामों की आइसक्रीम गंदा पानी, खतरनाक रंग डाल कर तैयार किया जाता है. इतना ही नहीं इसमें इस्तेमाल हो रहा है मिलावटी दूध और मिलावटी क्रीम जिससे लोगों तक पहुंच रही है नकली मिठास और ढेरों बीमारियां.