scorecardresearch
 
Advertisement

Farmers Protest: Bharat Bandh का साफ संकेत, किसानों को नया कानून नहीं मंजूर!

Farmers Protest: Bharat Bandh का साफ संकेत, किसानों को नया कानून नहीं मंजूर!

किसानों के साथ सरकार अब तक पांच बार बातचीत कर चुकी है. हर बार बातचीत अगली बातचीत की तारीख पर ठहर जाती है. इस कड़ी में बुधवार काफी अहम है. जहां विपक्ष का एक धड़ा राहुल गांधी के साथ राष्ट्रपति से मिलने वाला है, वहीं कृषि मंत्री तोमर का किसानों के साथ छठे दौर की बातचीत होगी. किसानों के बीच से उन किसानों के बीच से जो अब भी इस जिद पर अड़े हुए हैं कि केंद्र सरकार तीनों कृषि कानून रद्द करे. इस कड़ी में आंदोलन के बीच ही मंगलवार को भारत बंद रहा. उस बंद में कहीं किसानों के तेवर दिखे तो कहीं शांति के साथ आंदोलन आगे बढ़ा. वैसे इसी बंद ने बातचीत का दरवाजा भी खोला है. लेकिन इसी शोर में शांति से किसानों के हक की बात सुलझाने की उम्मीद भी उठी है. दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की खूबी देखिए कि आक्रोश भरे विरोध और बंद मुट्ठियों के साथ हुए बंद के बाद किसान और सरकार बातचीत के लिए पाबंद हैं. बुधवार को वो बातचीत होगी. बुधवार को बातचीत का छक्का लगेगा, उससे पहले बातचीत की एक प्रैक्टिस मैच किसानों और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बीच हुआ. देखिए दस्तक, चित्रा त्रिपाठी के साथ.

Advertisement
Advertisement