कल इंडिया गठबंधन की कोऑर्डिनेशन कमेटी की पहली बैठक है, उससे पहले नीतीश कुमार को लेकर सवाल उठ रहे हैं. क्या नीतीश फिर पाला बदलेंगे या पाला बदलने का माहौल बनाकर दबाव बना रहे हैं. दबाव बनाने की वजह जेडीयू प्रमुख का बयान बन रहा है, जो डेंगू की वजह से अब बैठक में नहीं शामिल हो पा रहे.