scorecardresearch
 
Advertisement

10तक: कब तक कानून के नाम पर Nitish Kumar फोड़ेंगे 16 साल पुराने जंगलराज पर ठीकरा?

10तक: कब तक कानून के नाम पर Nitish Kumar फोड़ेंगे 16 साल पुराने जंगलराज पर ठीकरा?

16 साल पुराने जंगलराज पर भाषण देकर ही वोट लिया और अब कानून के शासन के नाम पर भी क्या 16 साल पुराने जंगलराज की हांडी ही चढ़ाएंगे नीतीश कुमार? मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बचाव में ये तो ताल ठोंककर कहते हैं कि नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़ों में अपराध के पैमाने पर बिहार 23वें नंबर पर है लेकिन NCRB का ही डेटा कहता है कि बिहार देश में हत्या के मामले में दूसरे नंबर पर है, अपहरण के अपराध में बिहार अब भी देश में तीसरे नंबर पर है और हिंसक अपराधों के मामले में बिहार देश में दूसरे नंबर पर है. देखें 10तक.

Advertisement
Advertisement