बिहार विधानसभा में स्पीकर पर फेंकी गई चप्पल, विधान परिषद में तोड़ दी गई माइक और गमलों पर उतरा गुस्सा. बिहार विधानसभा में जो कुछ हुआ उसके पीछे राजनीति मकसद जो भी रहा हो, सदन की गरिमा तार-तार हो गयी. विरोध के नाम पर कांग्रेस विधायक कुमारी ज्योति ने शर्मनाक ड्रामा किया.