बिहार में चुनाव है. चुनाव में वोट के लिए नेताओं में तनाव है. उस तनाव के बीच ही कश्मीर के आतंकवादियों के सवाल ने दस्तक दे ही है. बिहार चुनाव में गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय जब जनता दल यूनाइटेड उम्मीदवार के लिए वोट मांगने पहुंचे तो कह दिया कि राष्ट्रीय जनता दल की सरकार बनेगी तो कश्मीर के आतंकियों को बिहार में पनाह मिल जाएगी. चुनाव बिहार में हो रहा है. बिहार ऐसे तमाम समस्याओं से जूझ रहा है जिनपर दस्तक देने की जरूरत है. लेकिन बात कश्मीर के आतंकवादियों तक चली गई. इसके पीछे क्या मंशा हो सकती है? क्या ये वोटों के ध्रुवीकरण की एक चाल है या और कुछ? देखें दस्तक, सईद अंसारी के साथ.