पटना में अगली सरकार के लिए वोटिंग का पहला चरण पूरा हो गया. शाम छह बजे तक 53. 54 फीसदी लोगों ने वोट डाला. ये वोट भले ही पिछली बार इन्हीं 71 सीटों पर पड़े वोट के मुकाबले थोड़ा कम है लेकिन कोरोना काल में पहली बार ये चुनाव हो रहा है. इन 71 सीटों के वोटरों ने अगले पांच साल के लिए अपनी तकदीर का फैसला ईवीएम में दर्ज करा दिया है. एक तरफ वोटिंग हो रही थी तो दूसरी तरफ ताबड़तोड रैलियां. ये रैली उन सीटों के लिए जहां दूसरे चरण का मतदान होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने चुनाव प्रचार का दूसरा दौर पूरा किया. आज प्रधानमंत्री मोदी ने आरजेडी नेता तेजस्वी का नाम तो नहीं लिया लेकिन जिस तरह जंगल राज के युवराज कहकर उनपर चुटकी ली, उससे मतदाताओं में ये संदेश देने का प्रयास किया कि एनडीए ही विकास कर सकती है. देखिए दस्तक.