क्या छपरा में सियासी साजिश ने ली 22 बच्चों की जान? क्या नीतीश कुमार की सरकार को बदनाम करने के लिए मिड-डे मील की साजिश रची गई? छपरा में मिड-डे मील से बच्चों की हुई मौत पर बैकफुट पर आई बिहार सरकार ने इसे सरकार को अस्थिर करने की सियासी साजिश बताया है.