परेशानी, उत्पीड़न, ट्रांसफर और कोर्ट ऑर्डर सबकी खबर सोशल मीडिया पर. यानी पूरी दुनिया देख ले कि भोजपुर के छोटे से गांव जगदीशपुर में हो क्या रहा है. सोशल मीडिया न होता तो राकेश संत्री-मंत्री से गुहार लगाते या सरकारों को खत लिखते. लेकिन, फेसबुक-ट्विटर जैसे मंचों ने दूर दराज गांव में रहने वाले शख्स को भी ताकत दी है कि वो सीधे बात पीएम-सीएम तक पहुंचा सके.