बिहार में एक मंत्री इस्तीफा देने की पेशकश इस दलील के साथ करते हैं कि अफसर सुनते ही नहीं तो जनता का काम कैसे करें. और सत्ता में शामिल बीजेपी के विधायक दम ठोंककर कहते हैं कि उन्हीं की पार्टी से मंत्री बने नेता ट्रांसफर-पोस्टिंग बिना घूस लिए नहीं करते हैं. ऐसे कबूलनामे के बीच उस जनता के बारे में सोचिए, जिसे पिछले 16 साल से करप्शन पर समझौता ना करने का भरोसा देकर सत्ता बिहार में हासिल की जाती रही. आज 10तक में हम बात करेंगे कि क्यों नीतीश सरकार के ही मंत्री अफसरों की करप्ट सोच की गवाही दे रहे हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Bihar’s social welfare minister Madan Sahni on Thursday threatened to resign from Nitish Kumar-led cabinet while alleging high-handedness by the bureaucracy. I’m offering to resign. If officers don’t listen to me, I won’t be able to get people’s work done. And if I cannot, I don’t need this, Sahni told reporters. In this episode of 10tak, we will talk about this corruption in Bihar.