scorecardresearch
 
Advertisement

Bihar Political Crisis: क्या नीतीश 2024 में मोदी को टक्कर देंगे? देखें दस्तक

Bihar Political Crisis: क्या नीतीश 2024 में मोदी को टक्कर देंगे? देखें दस्तक

बिहार में बीजेपी से अलग होकर नीतीश कुमार ने एक बार फिर बहुत बड़ा दांव खेला है. अब तक मुख्यमंत्री रहे नीतीश कुमार, आज इस्तीफा देकर कल फिर सीएम पद की शपथ लेंगे जिन्हें 2017 में पलटी मारने पर तेजस्वी यादव पलटू चाचा कहने लगे थे. उन नीतीश कुमार के साथ डिप्टी सीएम बनने जा रहे तेजस्वी यादव ने फिर से सिर्फ चाचा कहना शुरु कर दिया है. चर्चा नीतीश के आठवीं बार सीएम बनने की नहीं. सवाल नौवीं बार में क्या दिल्ली के दांव का है? नीतीश कुमार ओबीसी चेहरा हैं, बीजेपी के साथ लंबा वक्त रहे लेकिन विपक्ष नेताओं के बीच सेक्युलर नेता के तौर पर स्थापित रहे हैं. महिला वोटर की ताकत, सुशासन म़ॉडल, वंशवाद से दूर, भ्रष्टाचार के दाग नहीं, क्या ये सारे तत्व नीतीश कुमार को 2024 में विपक्ष के बीच सर्वमान्य बनाकर नरेंद्र मोदी के सामने चेहरा बना पाएंगे? देखें दस्तक.

The discussion is not about Nitish becoming CM for the eighth time but will he be the PM Face in 2024 against PM Modi. Nitish Kumar is an OBC face, has been with the BJP for a long time but has been established as a secular leader among the opposition leaders. Power of women voter, good governance model, no stains of corruption, will all these elements be able to make Nitish Kumar the face against Narendra Modi. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement