बिहार में होली और जुमा एक ही दिन पड़ने से सियासी माहौल गरम हो गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने मुस्लिम वोट बैंक बचाने का संकट खड़ा हो गया है. जेडीयू नेता द्वारा होली रोकने की मांग से विवाद बढ़ गया. नीतीश कुमार पहले से ही घटते मुस्लिम वोट से परेशान हैं. बीजेपी के साथ गठबंधन में रहने से मुस्लिम वोटरों का समर्थन कम हुआ है.