scorecardresearch
 
Advertisement

10 तक: RRB NTPC परीक्षा में धांधली, 1 करोड़ 40 लाख छात्रों के भविष्य का सवाल

10 तक: RRB NTPC परीक्षा में धांधली, 1 करोड़ 40 लाख छात्रों के भविष्य का सवाल

गणतंत्र दिवस के दिन आज बात संविधान से सम्मान, स्वतंत्रता का अधिकार पाए हम भारत के उन छात्रों की करेंगे जिनकी उम्र बीत जाती है लेकिन सरकारी नौकरियों की भर्ती समय से पूरी नहीं हो पाती. एग्जाम हो जाए तो रिजल्ट में धांधली के आरोप लगते हैं. छात्रों के पास प्रदर्शन-आंदोलन का ही रास्ता छोड़ा जाता है. उन्हीं छात्रों ने बिहार और उत्तर प्रदेश में अपनी नौकरी के सपने के साथ खिलवाड़ रोकने के लिए प्रदर्शन किया. उग्र होकर ट्रेन की खाली बोगियों में आग लगा दी. तीन दिन से ये आंदोलन छात्रों का देश के दो राज्यों में चल रहा है. विवाद रेलवे की भर्ती का है. मुद्दा एक करोड़ चालीस लाख बेरोजगार छात्रों का है. देखिए 10 तक का ये एपिसोड.

On the third day of a Bihar-based agitation against alleged anomalies in the tests conducted by the Railway Recruitment Board for the Non-Technical Popular Categories (RRB NTPC), a train was set on fire at Gaya Junction. But why do students have to fight for their jobs on Republic Day? Watch this episode of 10 Tak.

Advertisement
Advertisement