महंगाई के खिलाफ आरजेडी के बिहार बंद की यही हकीकत सामने आई. अगर बात लोगों की करें तो घर से निकलना भी मुश्किल था. कहीं सड़कों पर हंगामा तो कहीं ट्रेनें रोकने की कोशिश. इस बंद के बाद महंगाई से राहत कब मिलेगी पता नहीं, लेकिन हंगामे की वजह से हजारों लोगों को मुश्किल झेलनी पड़ी.