बिहार के सियासी टकराव में नीतिश और लालू के बीच नरेंद्र मोदी का हौवा जिस तरह आ खड़ा हुआ है गठबंधन से बड़ा सवाल अस्तित्व की राजनीति का आ गया है और इसी लिये 48 घंटे का अल्टीमेटम देकर नीतिश ने बीजेपी की नब्ज टटोलने की शुरुआत की है. हालांकि बीजेपी इस सच को समझ रही है कि नीतिश के अल्टीमेटम पर उसने पहले कोई निर्णय ले लिया तो हार उसकी होगी.