एक अंतरराष्ट्रीय हस्ती ने एक ट्वीट किया. आखिर इस किसान आंदोलन पर चर्चा क्यों नहीं हो रही? अब पिछले 25 घंटे से भारत में किसान आंदोलन से ज्यादा चर्चा वो ट्वीट करने वाली दुनिया की मशहूर पॉप सिंगर रिहाना की होने लगी, जिसके खिलाफ पूरे भारत ने एकजुट होकर कहा है रिहाना, ये हिंदुस्तान है. एक कानून जो संसद से पास होता है, वो कानून जिसके खिलाफ 70 दिन से आंदोलन चल रहा है. कानून जिसके खिलाफ महापंचायत तक में शांति से चर्चा होती है. कानून जिस पर संसद में आज भी चर्चा होती है. किसानों का वो मुद्दा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में या कहें विवादों में आता है. जब 10 करोड़ ट्विटर फॉलोवर्स वाली 32 साल की अंतराष्ट्रीय पॉप सिंगर रिहाना एक ट्वीट करती हैं. 40 अक्षर के रिहाना के ट्वीट के कुछ ही घंटों बाद उनके 10 लाख ट्विटर फॉलोवर्स और बढ़ जाते हैं. भारत में सोशल मीडिया से लेकर शहरों में जनता दो हिस्से में चर्चा करने लगती है. एक पक्ष कहता है- भारत में किसानों के मुद्दे पर अब तो विदेशी भी चिंतित हो रहे हैं. दूसरा पक्ष कहता है- जिन्हें भारत के किसानों के बारे में, कानून के बारे में नहीं पता वो फेक न्यूज ना फैलाएं. देखें दस्तक, रोहित सरदाना के साथ.