scorecardresearch
 
Advertisement

बजट से जनता को क्या थी अपेक्षा और क्या मिला? देखें दस्तक

बजट से जनता को क्या थी अपेक्षा और क्या मिला? देखें दस्तक

आज वित्त मंत्री ने 90 मिनट का बजट भाषण दिया. फिर प्रधानमंत्री आए. 7 मिनट में उन्होंने वित्त मंत्री और उनकी टीम को बधाई देते हुए बजट को विकास के नए विश्वास का स्वरूप बताया. सरकार कहती है कि बजट से more इंफ्रास्ट्रक्चर, more इनवेस्टमेंट, more ग्रोथ और more जॉब्स की संभावनाएं हैं लेकिन महंगाई, बेरोजगारी, घटी हुई कमाई से घिरा आम आदमी भी इसी बजट को देखकर सरकार से कहता है. ये दिल मांगे मोर लेकिन जनता को बताया गया कि टैक्स में छूट छोड़ो, टैक्स बढ़ाया नहीं, बस यही अमृत है. देखें दस्तक.

Holding the record of delivering the longest budget speech, Union Finance Minister Nirmala Sitharaman made Union Budget 2022-23 presentation her shortest of the four she tabled in the Lok Sabha. Watch this bulletin to know more.

Advertisement
Advertisement