दुनिया की सबसे बड़ी इमारत बुर्ज दुबई का उद्घाटन हुआ. इसके उद्घाटन समारोह में कई करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. बुर्ज दुबई को बनाने में एक लाख करोड़ की कीमत लगी है. यह इमारत इतनी ऊंची है कि सबसे ऊपर की मंजिल पर के तापमान और सबसे नीचे की मंजिल के तापमान में करीब 10 डिग्री का अंतर होगा.