scorecardresearch
 
Advertisement

Bihar Election 2020: बिहार चुनाव के पहले चरण में कितने X फैक्टर?

Bihar Election 2020: बिहार चुनाव के पहले चरण में कितने X फैक्टर?

बिहार में पहले चरण का चुनाव प्रचार खत्म हो गया. 71 सीटों के लिए बुधवार को वोट डालें जाएंगे. आखिर पहले चरण के इस वोटिंग में क्या होगा एक्स फैक्टर? किन मुद्दों से तय होगी बिहार की तकदीर? पिछले तीस साल में पहले 15 साल तक बिहार की राजनीति की धुरी लालू प्रसाद रहे और पिछले 15 साल में नीतीश कुमार? आगे कौन होगा बिहार की सत्ता वाली राजनीति का केंद्र और वो एक्स फैक्टर कौन हैं जो तय करेंगे बिहार की भावी राजनीति और सत्ता केंद्र को? इस चुनाव में दो चेहरे अहम हैं. एनडीए की तरफ से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और महागठबंधन की तरफ से तेजस्वी यादव. लेकिन बिहार एनडीए के नंबर टू पार्टनर बीजेपी के पोस्टर में प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर है और नीतीश की नदारद. पोस्टर से नीतीश का नदारद होना किस फैक्टर को दिखाता है? चुनाव के अलग-अलग विश्लेषण देखिए अंजना ओम कश्यप, चित्रा त्रिपाठी और श्वेता सिंह के साथ.

Advertisement
Advertisement