सोमवार को देश का बजट पेश करके सरकार ने कहा आम आदमी का बजट है और शुक्रवार आते-आते आम आदमी रसोई गैस, पेट्रोल, डीजल की तिहरी महंगाई में घिरा नजर गया. हालत ये है कि देश की अर्थव्यवस्था में तो वी शेप के साथ सुधार का सपना देखा जा रहा है लेकिन आम आदमी के किचेन से लेकर देश के सामान्य नागरिक की जेब की इकॉनमी का शेप बिगड़ रहा है. सिर्फ साल के पहले 36 दिन की बात की जाए तो बिना सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर 25 रुपए महंगा हो गया, डीजल की कीमत 3 रुपए 26 पैसे प्रति लीटर ज्यादा हो गई, पेट्रोल के दाम 3 रुपए 24 पैसे प्रति लीटर बढ़ गए. देखें 10तक.