scorecardresearch
 
Advertisement

मोदी की रैली से पहले आतंकी हमले पर गरमाई सियासत

मोदी की रैली से पहले आतंकी हमले पर गरमाई सियासत

पटना का गांधी मैदान हमेशा परिवर्तन की दस्तक का ही प्रतीक रहा है. 19 75 में जेपी तो 1989 में वीपी और फिर लालू के सपने को भी संघर्ष के आसरे इसी गांधी मैदान ने अंजाम तक पहुंचाया और गांधी मैदान ने कई नेताओं को ऱाष्ट्रीय पहचान भी दी और संघर्ष का पाठ भी पढाया. लेकिन 27 अक्टूबर को गांधी मैदान सजा तो ठीक अपनी पहचान के मुताबिक लेकिन जिस तरह नरेन्द्र मोदी की हुंकार गूजती रही और ब्लास्ट दर ब्लास्ट होते रहे उसने पहली बार सवाल खड़े कर दिये हैं.

Advertisement
Advertisement