scorecardresearch
 
Advertisement

10तक: Petrol के दाम की सेंचुरी बिगाड़ सकती है जनता के साथ सरकार का भी बजट!

10तक: Petrol के दाम की सेंचुरी बिगाड़ सकती है जनता के साथ सरकार का भी बजट!

जनता के चेहरे पर पेट्रोल के दाम 100 रुपये के ऊपर जाने से मायूसी है. लोग सोशल मीडिया पर इस बारे में लिख रहे हैं. मीम्स बन रहे हैं. सरकार में बैठे लोगों को उनके पुराने बयान याद दिलाए जा रहे हैं. लेकिन क्या यही पूरी तस्वीर है? जवाब है नहीं, क्योंकि इस बार तेल-गैस की ये महंगाई जनता के साथ-साथ सरकार के लिए भी बड़ी चुनौती की दस्तक है. जानें कैसे.

Advertisement
Advertisement