जादूगर का जादू क्या चल गया है? क्या बगावत और अदावत के बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री हाईकमान की कार्रवाई से साफ बच गए? जहां अनुशासन-हीनता गहलोत समर्थकों की बताकर ऑब्जर्वर दिल्ली लौटे थे. सोनिया गांधी को कल मुंहजुबानी जयपुर का सच बताया था. आज लिखित रिपोर्ट भी दस जनपथ में सौंप दी. पता चला कि अशोक गहलोत को तकनीकि आधार पर क्लीनचिट दे दी गई. बस गहलोत के करीबी तीन समर्थक नेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी हुआ. कैसे मिली बागी 'वफादार' को क्लीन चिट? श्वेता सिंह के साथ दस्तक में देखिए ये रिपोर्ट और अन्य बड़ी खबरें.